मुख्यमंत्री माँ शाकम्भरी महोत्सव में होंगे शामिल
गरियाबंद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 13 जनवरी को दोपहर 2 बजे राजिम के मेला मैदान में आयोजित माँ शाकम्भरी महोत्सव में शामिल होंगे। बघेल 13 जनवरी को दोपहर 1.40 बजे रायपुर से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे राजिम पहुंचेंगे और वहाँ आयोजित माँ शाकम्भरी महोत्सव में सम्मिलित होंगे। इसके बाद वे अपरान्ह 3 बजे हेलीकाप्टर द्वारा वापस रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश कोसरिया मरार (पटेल) समाज द्वारा किया जा रहा है।