वित्त आयोग ने सौंपी प्रधानमंत्री मोदी को अपनी रिपोर्ट

न्यूज़ डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वित्त आयोग ने वर्ष 2021-22 से 2025-26 के लिए अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों ने सोमवार, 16 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी को आयोग की रिपोर्ट की एक प्रति भेंट की। आयोग ने 4 नवंबर को अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंप दी थी।

वित्त आयोग के अध्यक्ष एन. के. सिंह, आयोग के सदस्य अजय नारायण झा, प्रो. अनूप सिंह, डॉ. अशोक लाहिड़ी और डॉ. रमेश चंद के साथ आयोग के सचिव अरविंद मेहता रिपोर्ट सौंपने के इस अवसर पर उपस्थित थे। संविधान के तहत निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप इस रिपोर्ट को एक्सप्लेनेटरी मेमोरेंडम के साथ एटीआर के माध्यम से सदन के पटल पर रखा जाएगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इस रिपोर्ट की एक कॉपी सौंपी दी गई। केंद्र, राज्य सरकारों, विभिन्‍न स्तर की लोकल गवर्नमेंट, वित्त आयोग के पूर्व चेयरमैन, इसके सदस्यों, कमिशन की एडवाइजरी काउंसिल, संबंधित क्षेत्रों के विशेषज्ञों, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य दूसरे संस्थानों के साथ विचार-विमर्श के बाद यह रिपोर्ट तैयार की गई है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.