न्यूज़ डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वित्त आयोग ने वर्ष 2021-22 से 2025-26 के लिए अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों ने सोमवार, 16 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी को आयोग की रिपोर्ट की एक प्रति भेंट की। आयोग ने 4 नवंबर को अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंप दी थी।
15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष @NKSingh_MP और सदस्यों ने प्रधानमंत्री @narendramodi को 2021-22 से 2025-26 की अवधि के लिए आयोग की रिपोर्ट की एक प्रति भेंट की@15thFinCom @FinMinIndia pic.twitter.com/NuwoiJ5XAq
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) November 16, 2020
वित्त आयोग के अध्यक्ष एन. के. सिंह, आयोग के सदस्य अजय नारायण झा, प्रो. अनूप सिंह, डॉ. अशोक लाहिड़ी और डॉ. रमेश चंद के साथ आयोग के सचिव अरविंद मेहता रिपोर्ट सौंपने के इस अवसर पर उपस्थित थे। संविधान के तहत निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप इस रिपोर्ट को एक्सप्लेनेटरी मेमोरेंडम के साथ एटीआर के माध्यम से सदन के पटल पर रखा जाएगा।
Chairman @NKSingh_MP and Members of the 15th Finance Commission presented a copy of the Commission’s report for the period 2021-22 to 2025-26 to Prime Minister Shri Narendra Modi today.https://t.co/0EPDqcLuvd pic.twitter.com/0b75vMJTqn
— Finance Commission of India (@15thFinCom) November 16, 2020
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इस रिपोर्ट की एक कॉपी सौंपी दी गई। केंद्र, राज्य सरकारों, विभिन्न स्तर की लोकल गवर्नमेंट, वित्त आयोग के पूर्व चेयरमैन, इसके सदस्यों, कमिशन की एडवाइजरी काउंसिल, संबंधित क्षेत्रों के विशेषज्ञों, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य दूसरे संस्थानों के साथ विचार-विमर्श के बाद यह रिपोर्ट तैयार की गई है।
Chairman @NKSingh_MP and Members of the 15th Finance Commission presented a copy of the Commission’s report for the period 2021-22 to 2025-26 to Finance Minister Smt. @nsitharaman today. pic.twitter.com/vawgwL0Dj1
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) November 17, 2020