न्यूज़ डेस्क। आज भी हाथरस कांड को लेकर कांग्रेस का सियासी ड्रामा जारी है। आज फिर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका वाड्रा पीड़ित परिवार से मिलने दिल्ली से हाथरस के लिए रवाना हुए। हाथरस जाने के दौरान प्रियंका गांधी खुद ड्राइविंग सीट पर बैठीं नजर आयी, जबकि भाई राहुल बगल की सीट पर बैठे हुए थे। लेकिन दिल्ली से हाथरस के इस सफर में जिस तरह दोनों भाई-बहन ठहाका लगाते नजर आए, उससे लगता है कि उन्हें कोई तुरुप का पत्ता हाथ लग गया हो। ये इस घटना से इतने खुश है कि इनकी खुशी छिपाये नहीं छिप रही है। ये दलितों का हमदर्द बनकर उनको छलने का कोई मौका नहीं चुकते हैं। फिर ये दलितों के दर्द पर अपनी सियासी रोटियां सेंकने की कोशिश कर रहे हैं।
दलित भाइयों-बहनों का दुःख बाँटने जा रहा है दोनो भाई-बहन । इतनी इनको दुःख है की ठहाका लगाकर दुःख बाँटने #Hathras जा रहे है। @priyankagandhi @RahulGandhi आपको हक़ नहीं की हम दलित हिंदुओं के भावनाओं के साथ खेलें कभी राजस्थान भी हो लीजिए । #Hathras pic.twitter.com/GjS4K0VmoG
— हरि मांझी ( मोदी का परिवार) (@HariManjhi) October 3, 2020
इनकी खुशी देखकर लगता है कि ये दलितों का दुःख बांटने जा रहे या उनकी भावानओं के साथ सियासी खिलवाड़ करने। हाथरस पहुंचते ही इनके चेहरे के भाव बदल जाएंगे और मीडिया के कैमरे के सामने झूठी सहानुभूति के बोल फूट पड़ेंगे। TV चैनलों पर कवरेज पाने के लिए घड़ियाली आंसू बहाने का मौका भी नहीं चुकेंगे। लेकिन सवाल उठाता है कि कांग्रेस की इस ड्रामेबाजी से पीड़ित परिवार को क्या हासिल होगा ? इस सवाल का जवाब खुद पीड़ित परिवार ही दे सकता है। लेकिन भाई-बहन का यह हाथरस सफर ‘हास्य रस’ सफर बन गया है। सोशल मीडिया में इस ‘हास्य रस’ सफर पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और इनकी संवेदनहीन राजनीति पर सवाल खड़े किए हैं।
#WATCH Delhi: Congress leader Priyanka Gandhi Vadra on her way to meet the family of the alleged gangrape victim in #Hathras (UP), with Congress leader Rahul Gandhi (Source-Congress) pic.twitter.com/TSy7gLaxPL
— ANI (@ANI) October 3, 2020
Rahul and Priyanka Gandhi cracking jokes and laughing on the way to Hathras.
There they will show fake sympathy and cry in front of camera.
It's all Drama pic.twitter.com/aA5NsDck8O
— Ankur Singh (Modi Ka Parivar) (@iAnkurSingh) October 3, 2020