WhatsApp पर भी मिलेंगे PM नरेंद्र मोदी, लाइव हुआ चैनल, ऐसे जुड़ सकते हैं आप, बस करना होगा ये काम…

न्यूज़ डेस्क(Bns)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वॉट्सऐप चैनल से जुड़ गए हैं। यह एक नया फीचर जो इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने पेश किया है। वॉट्सऐप चैनल की मदद से लोग एकतरफा ब्राडकॉस्ट चैनल शुरू कर सकते हैं। इससे एक ही बार में बड़े कई लोगों के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। अब वॉट्सऐप पर भी आपको पीएम मोदी से जुड़े अपडेट और पोस्ट नजर आएंगे। आइए देखते हैं कि ये फीचर कैसे काम करता है, और इसके बारे में प्रधानमंत्री ने क्या कहा?

वॉट्सऐप चैनल एक एकतरफा ब्राडकॉस्ट टूल है। इससे एडमिन टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल के जरिए एक साथ कई लोगों से जुड़े सकता है। ये फीचर आपको वॉट्सऐप के नए टैब- Updates में मिलेगा। जब वॉट्सऐप ने चैनल को लॉन्च किया, तो इंडियन क्रिकेट टीम और कई बॉलीवुड एक्टर्स वॉट्सऐप चैनल से जुड़े थे।

PM मोदी ने किया पोस्ट
पीएम मोदी ने वॉट्सऐप चैनल पर पोस्ट भी किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, वॉट्सऐप कम्युनिटी में शामिल होने के लिए रोमांचित हूं! यह लगातार बातचीत के हमारे सफर में एक और कदम है। आइए यहां जुड़े रहें! यहां नई संसद भवन की एक तस्वीर है। इस पोस्ट में उन्होंने नई संसद भवन की तस्वीर शेयर की है।

PM Narendra Modi WhatsApp Channel

  • PM मोदी के वॉट्सऐप चैनल से कैसे जुड़ें?
  • अगर आप पीएम मोदी के वॉट्सऐप चैनल से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
  • यहां आपको चैटिंग करने जैसा इंटरफेस नजर आएगा।
  • अब आपको ऊपर की तरफ दिए Follow ऑप्शन को चुनना है।

इन्हें मिलेगा फायदा
फिलहाल, वॉट्सऐप चैनल फीचर को iOS डिवाइसेस के लिए जारी किया गया है। अगर आप आईफोन या आईपैड चलाते हैं, इस फीचर से जुड़ सकते हैं। एंड्रॉयड यूजर्स को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। कुछ सैमसंग यूजर्स को भी इस फीचर से जुड़ने की इजाजत मिल गई है, लेकिन बाकी लोग अभी इससे नहीं जुड़े हैं।

**वॉट्सऐप चैनल के लिए वॉट्सऐप ऐप को अपडेट करते रहें। गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर से आप इस ऐप को अपडेट कर सकते हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.