नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) परिसर में छात्रसंघ के प्रदर्शन के बीच रविवार शाम नकाबपोशों ने छात्रों पर हमला बोल दिया था। हथियारों से लैस नाकाबपोश जेएनयू परिसर में घुस गए और चार घंटे तक परिसर में बवाल मचाते रहे। अज्ञात नकाबपोशों ने साबरमती हॉस्टल, साबरमती टी-प्वाइंट सहित कई हॉस्टल में जमकर तोड़फोड़ की। इस घटना में कई छात्र घायल हुए थे। ऐसे में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आज इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों का समर्थन करने विश्वविद्यालय पहुंची हैं।
JNU में छात्रों पर हुए हमले में 36 छात्र जख्मी हुए। इसके बाद देशभर के कई विश्वविद्यालयों समेत कई जगह जेएनयू हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था। बॉलीवुड से भी जेएनयू छात्रों को समर्थन मिला था। एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, शबाना आजमी, तापसी पन्नू और मोहम्मद जीशान अयूब व फिल्मकारों अर्पणा सेना एवं हंसल मेहता ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हिंसा की निंदा की थी और दिल्ली पुलिस से हस्तक्षेप करने की अपील की। स्वरा ने इस संबंधी वीडियो ट्वीट किया था कि सभी दिल्लीवासियों से महत्वपूर्ण अपील है कि जेएनयू परिसर में कथित रूप से एबीवीपी के नकाबपोश गुंडों के हमले रोकने के लिए सरकार एवं दिल्ली पुलिस पर दबाव बनाने के लिए कृपा बाबा गंगनाथ मार्ग पर जेएनयू परिसर के मुख्य द्वार के बाहर बड़ी संख्या में एकत्र हों।
JNU के कुलपति एम. जगदीश कुमार वारदात के दो दिन बाद मंगलवार को पहली बार सामने आए। उन्होंने कहा कि वह विश्वविद्यालय में शांति बहाली के प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने छात्रों से नई शुरुआत करने की अपील की और कहा कि अब छात्र शीतकालीन सत्र के लिए अपना पंजीकरण करवाएं। इस दौरान जेएनयू के कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय अपनी सार्थक बहस के लिए जाना जाता है, हिंसा के लिए नहीं।