नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने बुधवार को 9 वांटेड लोगों को आतंकवादी करार दिया। सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के गुरपतवंत सिंह पन्नून समेत इन नौ लोगों को UAPA के तहत घोषित किया गया है। अमेरिका का पन्नून कुछ समय से भारत के खिलाफ कैंपेन चला रहा था और सिख युवाओं को पंजाब में उग्रवादी संगठनों में शामिल होने के लिए उकसा रहा था।
इसके अलावा जिन अन्य 8 को UAPA के तहत आतंकवादी घोषित किया गया है, उसमें बब्बर खालसा इंटरनेशनल का परमजीत सिंह, खालिस्तान टाइगर फोर्स का हरदीप सिंह निज्जर, खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स का गुरमीत सिंह बग्गा और रंजीत सिंह शामिल है।
Here is link to download the e-Gazette notification :https://t.co/IkXKyeqjG7@HMOIndia @AmitShah @PIB_India @DDNewslive @airnewsalerts
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) July 1, 2020
इससे पहले पिछले साल सितंबर महीने में सरकार ने UAPA में संशोधन लाने के बाद मौलाना मसूद अजहर, हाफिज सईद, जकी उर रहमान लख्वी और दाऊद इब्राहिम को आतंकी घोषित कर दिया था।