#Dutch YouTuber Vlogs : भारत में ‘नमस्कार सर…’ कहते ही, विदेशी यूट्यूबर से बेंगलुरु की सड़क पर हाथापाई, हाथ मरोड़ा की बदसलूकी

न्यूज़ डेस्क। कर्नाटक के बेंगलुरु में एक ‘मेडली रोवर’ नाम के एक डच YouTuber को स्थानीय लोगों द्वारा परेशान करने का एक प्रकरण सामने आया है। इस यूट्यूबर का ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। ये घटना बेंगलुरु स्थित चिकपेट इलाके की बताई जा रही है।

हालाँकि कुछ मीडिया रिपोर्ट में इस यूट्यूबर का नाम पेड्रोमोटा बताया गया था लेकिन जहां पर ये वीडियो अपलोड किया गया है उस चैनल से यही जानकारी सामने आती है कि ये विदेश नागरिक मेडली रोवर नाम से यूट्यूब पर है। इस डच नागरिक के साथ यह हाथापाई तब हुई जब वो वहाँ के चोर बाज़ार की सड़कों पर एक वीलॉग रिकॉर्ड कर रहा था। वीडियो में देखा जा सकता है कि पेड्रोमोटा से बदसलूकी करने वाले युवक के सर पर सफ़ेद रंग की गोल टोपी भी है।

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में बेंगलुरु की सड़कों पर वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए एक विदेशी नागरिक को सड़क पार चलते हुए परेशान करते देखा जा सकता है। वीडियो में हम देख सकते हैं कि जैसे ही डच नागरिक ‘नमस्कार सर…’ कहता है, वहाँ पर मौजूद एक व्यक्ति जो कि संभवतः वहाँ का स्थानीय दुकानदार है, पकड़ लेता है और उस पर चिल्लाना शुरू कर देता है।

वीडियो में उसे ‘ये क्या है..’ कहते हुए सुना जा सकता है। यह वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है। हालाँकि इस मामले में अभी तक किस भी प्रकार की शिकायत या FIR अभी तक दर्ज नहीं हुई है।

पेड्रो ने यह वीडियो ११ जून को ही अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। पेड्रो बाजार में सेल्फी कैमरा से एक वीडियो शूट करते समय मुस्कुराते हुए साफ़ दिखते हैं। तभी एक व्यापारी उनकी रिकॉर्डिंग पर आपत्ति जताता है और पेड्रो का हाथ पकड़ लेता है। यूट्यूबर बार-बार व्यापारी से उसे जाने देने का अनुरोध करता है। कुछ सेंकड में यूट्यूबर खुद को किसी तरह से उस से बचाता है और वहाँ से भाग निकालने में कामयाब रहता है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.