नई दिल्ली। चार से साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सर्दी जुकाम की कई दवाओं पर रोक लगा दी गई है।सरकार ने बच्चों पर पड़ने वाले साइड इफेक्ट को देखते हुए इन दवाओं पर रोक लगाई है। सरकार के केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने चार साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कुछ चिकित्सा अवयवों के मिश्रण वाली सर्दी जुकाम रोधी कई दवाओं के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन दवाओं के नाम क्लोरफेनिरामाइन मैलेट आईपी 2एमजी + फेनिलफ्राइन एचसीएल आईपी 5एमजी ड्रॉप/एमएल फिक्स्ड ड्रग कॉम्बिनेशन (Chlorpheniramine Maleate IP 2mg + Phenylephrine Hcl IP 5mg Drop/ml, FDC) हैं।
भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) राजीव रघुवंशी ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के दवा नियामकों से क्लोरफेनिरामाइन मैलेट आईपी 2एमजी + फेनिलफ्राइन एचसीएल आईपी 5एमजी ड्रॉप/एमएल के ‘फिक्स्ड ड्रग कॉम्बिनेशन’ (FDC) के निर्माताओं को दवा के लेबल और पर्ची पर यह चेतावनी देने के लिए कहा है कि ‘‘एफडीसी का इस्तेमाल चार वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए नहीं किया जाना चाहिए।’’
– 4साल और उससे कम उम्र के बच्चों के लिए #AntiCold #FixedDose कॉम्बिनेशन दवाओं की इजाजत नहीं: DCGI
– इसके साथ ही पैक पर #FDC के संदर्भ में वार्निंग भी अनिवार्य#medicine #Infant #Cold #Cough @ZeeBusiness @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/pA1ErQn0qj— Ambarish Pandey (@pandeyambarish) December 21, 2023
डीसीजीआई ने पत्र में कहा कि एफडीसी को प्रोफेसर कोकते समिति द्वारा तर्कसंगत घोषित किया गया था और इसकी सिफारिश के आधार पर, इस कार्यालय ने 18 महीने के नीतिगत निर्णय के तहत 17 जुलाई, 2015 को एफडीसी के निरंतर निर्माण और विपणन के लिए अनापत्ति पत्र (एनओसी) जारी किया था। उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद शिशुओं के लिए सर्दी जुकाम रोधी दवाओं के अवयवीकरण को बढ़ावा देने के बारे में चिंताएं बढ़ाई गई हैं।’’ इस मामले पर छह जून को आयोजित विषय विशेषज्ञ समिति की बैठक में विचार-विमर्श किया गया था।
पत्र में कहा गया है, ‘‘समिति ने सिफारिश की कि एफडीसी का इस्तेमाल चार साल से कम उम्र के बच्चों में नहीं किया जाना चाहिए और तदनुसार कंपनियों को लेबल और पैकिंग पर इस संबंध में चेतावनी का उल्लेख करना चाहिए।’