ICC World Cup 2023: और वर्ल्ड कप हार गई टीम इंडिया… ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा भारत का ख्वाब, ट्रेविस हेड के दम पर कंगारू छठी बार बने चैंपियन

खेल डेस्क (Bns)। पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर से वनडे वर्ल्ड कप जीतने का भारत का सपना तोड़ दिया. कंगारुओं ने मेजबान टीम इंडिया को रविवार को उसके घर में 6 विकेट से धूल चटाकर छठी बार वनडे वर्ल्ड कप जीत लिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दो बार की विश्व विजेता भारतीय टीम को 240 रन पर समेट दिया और फिर ट्रेविस हेड (137) के शतक के दम पर 43 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में भी भारत को धूल चटाकर उसका दिल तोड़ा था और अब फिर से कंगारुओं ने भारत का दिल तोड़ दिया। ऑस्ट्र्रेलियाई टीम ने 2015 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी टीम इंडिया को धूल चटाई थी। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले, 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीते थे।

हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों के कंधे झुके हुए हैं। कप्तान रोहित शर्मा की आंखें नम हैं। रोहित की आंखों से 140 करोड़ हिंदुस्तानियों के आंसू बह रहे हैं। रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए। उधर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। हेड को मैन ऑफ द मैच और विराट कोहली को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मिला।

भारत से मिले 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 47 रन तक अपने तीन विकेट खो दिए थे। इन तीन विकेटों में डेविड वॉर्नर (7), मिचेल मार्श (15) और स्टीव स्मिथ (4) के विकेट शामिल थे। लेकिन ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन (नाबाद 58) ने चौथे विकेट के लिए 192 रनों की शतकीय साझेदारी करके भारत का तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का ख्वाब तोड़ दिया।

हेड ने 120 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और चार छक्के लगाए। वह विश्व कप फाइनल में शतक बनाने वाले तीसरे और कुल सातवें खिलाड़ी बन गए हैं। लाबुशेन ने 110 गेंदों पर चार चौके लगाए. ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से विनिंग रन आया।

https://x.com/ritu_rayhan/status/1726286738707140936?s=20

इससे पहले, भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 240 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए, वहीं विराट कोहली ने 54 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टॉर्क ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को दो-दो सफलता मिली।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.