खेल डेस्क। भारत ने तीसरे और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से हरा दिया। भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 302 रन का बड़ा स्कोर बनाया और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 303 रन का लक्ष्य मिला था।
Player of the Series is Steve Smith for his 216 runs at a strike rate of 149 #AUSvIND pic.twitter.com/ZUgRvSziYF
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 2, 2020
शानदार फार्म में चल रहे हार्दिक पंड्या ने एक बार फिर ‘संकटमोचक’ की भूमिका निभाते हुए आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच मेंरविंद्र जडेजा के साथ मिलकर भारत को जीता दिया है। पंड्या ने 76 गेंद में नाबाद 92 रन बनाये जबकि जडेजा 50 गेंद में 66 रन बनाकर नाबाद रहे।
🔥 92* runs
⚪ 76 balls
7️⃣ fours, 1️⃣ sixHardik Pandya is the Player of the Match for his explosive knock 🏅 #AUSvIND pic.twitter.com/Qt7jpjmhlG
— ICC (@ICC) December 2, 2020