बंगाल हिंसा पर कंगना रनौत ने लिखा- मैं गलत थी, वह रावण नहीं खून की प्यासी ताड़का है

नई दिल्ली। कंगना रनौत ट्विटर पर लगातार ऐक्टिव रहती हैं। वह देश में हो रही हर गतिविधि पर नजर रखने के साथ उस पर अपनी बेबाक राय भी रखती हैं। अब बंगाल से आ रही हिंसा की खबरों पर उन्होंने कई ट्वीट्स किए हैं। अपने एक पोस्ट में उन्होंने #BengalVoilence हैशटैग के साथ किसी का नाम लिखे बिना निशाना साधा है।

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1389416195334414340?s=20

कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा है, मैं गलत थी, वह रावण नहीं है। वह तो सबसे अच्छा राजा था दुनिया में सबसे अच्छा देश बनाया, महान ऐडमिनिस्ट्रेटर था, विद्वान था और वीणा बजाने वाला और अपनी प्रजा का राजा था, वह तो खून की प्यासी राक्षसी ताड़का है। जिन लोगों ने उनके लिए वोट किया, खून से तुम्हारे हाथ भी सने हैं।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद वहां से हिंसा की खबरें आ रही हैं। भाजपा का दावा है कि तृणमूल कांग्रेस के गुंडे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं। बंगाल बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि TMC के जीतने के बाद 700 गावों में हिंसा हुई है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.