नई दिल्ली। अपने तमिलनाडु दौरे के दूसरे दिन कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जमकर RSS पर निशाना साधा। उन्होंने तिरुपुर में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बीजपी का पैतृक संगठन RSS तमिलनाडु का भविष्य तय नहीं कर सकता है,इसका फैसला राज्य की जनता और इसके युवा करेंगे। नागपुर के ‘निक्करवाले’ कभी भी यहां का भविष्य तय नहीं कर सकते हैं।
उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ‘भ्रम’ है और वह सोचते हैं कि वह तमिलनाडु सरकार को ‘धमका’ सकते हैं, लेकिन वो नहीं ये समझते कि यहां का भविष्य केवल तमिल लोग ही तय कर सकते हैं।
Knickerwallahs from Nagpur in translation becomes liquor barons from Nagpur 🤦♂️ pic.twitter.com/tTn0Mo8uO5
— Vishwatma 🇮🇳 ( மோடியின் குடும்பம் ) (@HLKodo) January 24, 2021
राहुल गांधी ने कहा कि , ‘मैं इस बात से सहमत हूं कि महिलाओं को समान स्थान दिए बिना कोई भी देश प्रगति नहीं कर सकता। दुर्भाग्य से आज भारत को नियंत्रित करने वाला संगठन एक फासीवादी, पुरुषवादी संगठन है। आरएसएस में महिलाओं को शामिल होने की अनुमति नहीं है।
मालूम हो कि राहुल गांधी भी शनिवार को अपने तीन दिवसीय दौरे पर तमिलनाडु पहुंचे थे और कोयंबटूर में एक रोड शो किया था। इस दौरान उन्होंने बीजेपी (BJP) पर तमिलनाडु की संस्कृति, भाषा और लोगों का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया था। अपने रोड शो में राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम मोदी को तमिलनाडु की संस्कृति, भाषा और लोगों के लिए कोई सम्मान नहीं है। वे सोचते हैं कि तमिल लोग, भाषा और संस्कृति को उनके विचारों और संस्कृति के अधीन होना चाहिए।
जबकि कांग्रेस का मानना है कि विकास की दक्षता के लिए विभिन्न कारकों को समरूप बनाना जरूरी है। हम उसी पर विश्वास भी करते हैं। हम ये भी मानते हैं कि तमिलनाडु ही भारत है और भारत ही तमिलनाडु है। राहुल के मुताबिक वो तमिल भाषा का सम्मान करते हैं और उसे सीखने की कोशिश करेंगे।