राहुल गांधी ने नौकरियों को लेकर किया ट्वीट, तो लोगों ने सोशल मीडिया पर लगाई जमकर लताड़

न्यूज़ डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी जब भी अपना मुंह खोलते हैं, तो केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ ही कुछ न कुछ बोलते हैं। राहुल ने एक ट्वीट किया, जिसमें खबर के हवाले से कोरोना काल में नौकरियां खत्म होने को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। जबकि सच्चाई यह है कि कोरोना काल में ही मोदी सरकार ने स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने से लेकर अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं। और उन्हीं कदमों का परिणाम है कि जहां इस दौरान रिकॉर्ड FDI भारत आयी है, जिसके चलते नौकरियों के अवसर भी बढ़े हैं।

लेकिन राहुल गांधी को उनका ये ट्वीट उस समय उल्टा पड़ गया, जब सोशल मीडिया में उन पर, उनकी पार्टी पर और तमाम राज्यों में चल रही उनकी सरकारों पर ही सवाल उठाए जाने लगे।

https://twitter.com/Nehajaatni123/status/1295947424079343617?s=20

https://twitter.com/BalramS55671001/status/1295984589438033920?s=20

https://twitter.com/Nehajaatni123/status/1295958917755727872?s=20

ज्ञात हो कि मोदी सरकार के प्रयासों से ही कोरोना संकट के दौरान भी देश की अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है और नौकरियों के अवसर भी सृजित हो रहे हैं। जानिए कैसे-

MSME-आवास तथा शहरी विकास मंत्रालय देगा साढ़े आठ करोड़ युवाओं को रोजगार

भारत की 65 प्रतिशत आबादी 35 साल से कम उम्र की है और मोदी सरकार युवाओं को स्वाबलंबी बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। आने वाले वर्षों में केंद्रीय आवास तथा शहरी विकास और MSME मंत्रालय के तहत 8.65 करोड़ नौकरियां पैदा होंगी। स्वावलंबन ई-समिट 2020 में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हमारे देश के विकास में हमारे MSME सेक्टर का बहुत बड़ा योगदान है, अभी GDP ग्रोथ रेट में से 30% आय MSME से आती है, हमारे 48% निर्यात MSME का है और अभी तक हमने 11 करोड़ नौकरियां पैदा की हैं। उन्होंने आगे कहा कि मेरा विश्वास और विचार है कि हम आने वाले 5 साल में इसे बढ़ाकर कम से कम 30 प्रतिशत ग्रोथ रेट को 50 प्रतिशत, 48 प्रतिशत निर्यात को 60 प्रतिशत करें और 5 करोड़ नई नौकरियां पैदा करें। उधर, केंद्रीय आवास तथा शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत देश में घरों के निर्माण से करीब 3.65 करोड़ नौकरियां मिलेंगी। योजना के तहत अब तक लोगों को 1.65 करोड़ नौकरियां मिल चुकी हैं। पुरी ने सीआईआई के वेबिनार में कहा कि मंत्रालय 1.07 करोड़ मकानों के निर्माण की मंजूरी दे चुका है।

युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध मोदी सरकार

  • योजना के तहत हो चुकी है 35 लाख मकानों की डिलिवरी
  • MSME सेक्टर में पांच करोड़ नौकरियां पैदा करने की तैयारी
  • देश के विकास में हमारे MSME सेक्टर का बहुत बड़ा योगदान
  • पीएम आवास योजना के तहत मिलेंगी 3.65 करोड़ नौकरियां
  • योजना के तहत मिल चुकी हैं 1.65 करोड़ लोगों को नौकरियां

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.