नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार, 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 96 वीं जयंती पर उनके समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के कई नेता भी मौजूद थे।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती पर उनकी कविता ''दूर कहीं कोई रोता है'' के माध्यम से उन्हें याद किया गया#AtalBihariVajpayee @airnewsalerts @PIBHindi pic.twitter.com/rTVhgWHpCM
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) December 25, 2020
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। अपने दूरदर्शी नेतृत्व में उन्होंने देश को विकास की अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया। एक सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए उनके प्रयासों को सदैव स्मरण किया जाएगा।