कोलकाता। आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता में हैं। यहां वह कई राजनीतिक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं। इसी दौरान डायमंड हार्बर जाते वक्त जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव किया गया। टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला करने का आरोप लगाया गया है।
बंगाल पुलिस को पहले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के कार्यक्रम की जानकारी दी गई थी, लेकिन एक बार फिर बंगाल पुलिस नाकाम रही। सिराकोल बस स्टैंड के पास पुलिस के सामने ही #TMC गुंडों ने हमारे कार्यकर्ताओं को मारा और मेरी गाड़ी पर पथराव किया। #BengalSupportsBJP pic.twitter.com/G882Ewhq9M
— Kailash Vijayvargiya (Modi Ka Parivar) (@KailashOnline) December 10, 2020
बाताया जा रहा है कि इस हमले में भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय की कार पर भी पत्थराव किया गया लेकिन वह बाल-बाल बच गए। इस हमले के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘मैं इस हमले में घायल हो गया हूं। पार्टी अध्यक्ष की कार पर भी हमला किया गया। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। पुलिस की मौजूदगी में गुंडों ने हम पर हमला किया। ऐसा लगा जैसे हम अपने ही देश में नहीं हैं।’
Our cars attacked in Bengal!!
Window panes broken
Shri Shivprakash ji,Shri Sanjay Mayukh ji & myself were travelling in this car.
One karyakarta in our car is bleeding!!
God save our lives!!@MamataOfficial is this democracy?? pic.twitter.com/Jt71XyDZzc— Sambit Patra (Modi Ka Parivar) (@sambitswaraj) December 10, 2020
खबर के मुताबिक, डायमंड हार्बर में भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के वाहन पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया।वह दक्षिण 24 परगना जा रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने उस सड़क को अवरुद्ध करने का भी प्रयास किया जहां से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का काफिला गुजर रहा था।
BJP President J P Nadda’s convoy blocked and attacked on its way to Diamond Harbour in Bengal…
WB Police, under Pishi, has completely failed to maintain law and order.
These are signs of a nervous dictator, who knows she will be decimated electorally at the hustings… pic.twitter.com/yjRf6h3s3p
— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) December 10, 2020
गौरतलब है कि आज सुबह ही बंगाल भाजपा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जेपी नड्डा की सुरक्षा की चिंता करते हुए चिट्ठी लिखी थी। पार्टी ने पश्चिम बंगाल पुलिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष की सुरक्षा में लापरवाही बरतने के आरोप लगाए थे। अब यह खबर आ रही हैं कि गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल पुलिस से भाजपा के आरोपों पर जवाब मांगा है।