मथुरा: गोवर्धन ईदगाह मस्जिद में चार हिन्दू युवकों ने पढ़ी हनुमान चालीसा, शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार

मथुरा। यूपी के मथुरा में नंदबाबा के मंदिर में नमाज पढ़ने के बाद अब कुछ हिंदू युवकों ने गोवर्धन की ईदगाह मस्जिद में जाकर हनुमान चालीसा पढ़ दी। पुलिस ने चारों को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, ईदगाह में हनुमान चालीसा पढ़ने वाले युवकों के नाम सौरभ लंबरदार, राघव मित्तल, कान्हा और कृष्णा ठाकुर हैं। ये सभी गोवर्धन इलाके में ही रहते हैं।

https://twitter.com/shuklapinku/status/1323616726437621760?s=20

इससे पहने नंदगांव के नंदमहल मंदिर में ब्रज चौरासी कोस यात्रा कर रहे दिल्ली की एक संस्था खुदाई खिदमतगार के सदस्य फैजल खान और मुहम्मद चांद द्वारा नमाज अदा की गयी थी। नमाज अदा करने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो खलबली मची। कौमी एकता मंच ने जहां भाईचारे की मिसाल बताया था। कल मंदिर में नमाज पढ़ने के आरोपी काे दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.