न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्नाव में दलित लड़कियों की मौत के मामले में फर्जी खबर फैलाने के आरोप में बरखा दत्त की ‘द मोजो स्टोरी’ सहित 8 ट्विटर हैंडल के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने भ्रामक सूचना फैलाने के लिए 21 फरवरी को आठ ट्विटर अकाउंट पर FIR दर्ज की। उन्नाव पुलिस ने बबुरहा गांव में खेत में मृत पाई गईं दो नाबालिग लड़कियों के शवों की बरामदगी के संबंध में भड़काऊ पोस्ट के खिलाफ दर्ज FIR में कहा है कि इन अकाउंट्स ने झूठी जानकारी फैलाई कि इन लड़कियों का बलात्कार किया गया था, जबकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ऐसी कोई बात नहीं मिली है। इन अकाउंट ने उनके शवों का घर वालों की मर्जी के खिलाफ अंतिम संस्कार किए जाने जैसी आक्रोश पैदा करने वाली खबर फैलाकर लोगों को भड़काने का भी प्रयास किया।
पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों के अनुसार दोनों लड़कियों की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई। दोनों ने मौत से करीब 6 घंटे पहले खाना खाया था। जिन हैंडल्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई हैं, उनमें ‘द मोजो स्टोरी’ (बरखा दत्त की समाचार एजेंसी), निलिम दत्ता (यूनीफाइड पीपुल्स मूवमेंट के अध्यक्ष), @janjagranlive (जनजागरण लाइव- समाचार एजेंसी), SurajKrBaudh (आज़ाद समाज पार्टी का प्रवक्ता), @VijayAmbedkarUP (जय भीम आईटी टीम), @Abhaykumarazad9 (भीम आर्मी सदस्य), @Rahuldkkr (गाडगे यूथ ब्रिगेड नेता) और @BhimSenaChief (नवाब सतपाल तंवर) शामिल है।
सोशल मीडिया पर विद्वेषपूर्ण,तथ्यों से परे,भ्रमात्मक एवं अफवाहजनक जानकारियों के प्रसार द्वारा जनभावनाएं भड़काने वालों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के संदर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा दी गई बाइट @Uppolice pic.twitter.com/UMgyi8DJif
— UNNAO POLICE (@unnaopolice) February 21, 2021
उत्तर प्रदेश सरकार के ‘उत्तर प्रदेश फैक्ट चेक’ अकाउंट ने 19 फरवरी को ही बरखा दत्त के फर्जी ट्वीट को खारिज कर दिया था।
ट्वीट में दावा किया गया कि उन्नाव में मृत बालिकाओं का अंतिम संस्कार पुलिस रात में करना चाहती थी।#InfoUPFactCheck: उन्नाव पुलिस द्वारा अवगत कराया गया कि दोनों बालिकाओं का अंतिम संस्कार परिजनों द्वारा विधिपूर्वक किया गया है। pic.twitter.com/2oG9pYjCVU
— Info Uttar Pradesh Fact Check (@InfoUPFactCheck) February 19, 2021
फर्जी खबर फैलाने का मामला पर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
उन्नाव पुलिस ने जिले में मृत पाई गईं दो नाबालिग लड़कियों के शवों की बरामदगी के संबंध में 'भ्रामक सूचना' फैलाने के आरोप में आठ ट्विटर हैंडल और इनके यूजर्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की, जिसमें 'द मोजो स्टोरी' नाम से बना एक अकाउंट भी है, जिसे वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त चलाती हैं। pic.twitter.com/xhfSdFY0On
— IANS Hindi (@IANSKhabar) February 22, 2021
पुलिस ने जिले में मृत पाई गईं दो नाबालिग लड़कियों के शवों की बरामदगी के संबंध में 'भ्रामक सूचना' फैलाने के आरोप में आठ ट्विटर हैंडल और इनके यूजर्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की, जिसमें 'द मोजो स्टोरी' नाम से बना एक अकाउंट भी है जिसे वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त चलाती हैं।@unnaopolice pic.twitter.com/1JNRuzIEzx
— Indiapost News (@IPNews_24) February 22, 2021
उन्नाव कांड : भड़काऊ पोस्ट में उदित राज के बाद 8 और ट्विटर हैंडल पर एफआईआर
(निलिम दत्त, मोजो स्टोरी, जनजागरण लाइव, सूरज कुमार बौद्ध, विजय अंबेडकर, अभय कुमार आजाद, राहुल कुमार दिवाकर, नवाब सतपाल तनवार) #Unnao— Sachin Gupta (@SachinGuptaIN) February 22, 2021
उन्नाव मामले में फैलाई फर्जी खबर, UP पुलिस ने @bdutt की 'द मोजो स्टोरी' @themojostory सहित 8 ट्विटर अकाउंट के खिलाफ दर्ज की FIR https://t.co/MEpvfmbD8B via OpIndia_in @Uppolice @unnaopolice @dgpup @myogioffice
— BairiSugreev (Modi ka Parivar) (@manojsirsa) February 22, 2021