ग्वालियर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना की इस महामारी की चेन को तोड़ने का जनता कर्फ्यू ही सबसे प्रभावी उपाय है। मुख्यमंत्री चौहान ने रविवार को ग्वालियर में कोरोना की रोकथाम के लिए चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक में कहा कि इस महामारी के समय सबको मतभेद भुलाकर संक्रमण की चेन को तोड़ने में जुटना होगा। कोरोना को परास्त करना ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। ग्वालियर-चंबल संभाग की इस समीक्षा बैठक में केन्द्रीय कृषि, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सहित क्राईसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ग्वालियर के कलेक्ट्रेट सभागार में #COVID19 नियंत्रण की समीक्षा बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री श्री @nstomar जी एवं राज्यसभा सांसद श्री @JM_Scindia जी एवं अनेक गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित हैं। #MPFightsCorona pic.twitter.com/ETEXAEH0A8
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) May 16, 2021
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोरोना की चेन को तोड़ने के लिये जनता कर्फ्यू ही सबसे प्रभावी उपाय है। ग्वालियर में संक्रमण कम हुआ है, इसे पूरी तरह से समाप्त करने के लिये 30 मई तक जनता कर्फ्यू लागू रहेगा। कोरोना संक्रमण में कमी जरूर आई है, लेकिन अभी लड़ाई लम्बी है। हम सबको कोरोना से मुक्त प्रदेश बनाने के लिये निरंतर कार्य करना होगा। हम सबको एक इकाई के रूप में मिलकर संक्रमण को मिटाने के लिये निरंतर कार्य करते रहने की आवश्यकता है। इस कार्य में जनता का सहयोग भी हासिल करना होगा।
#COVID19 संक्रमण नियंत्रित हो रहा है, लेकिन हमें अभी सतर्क रहना होगा। अत: हमने ग्वालियर व मुरैना चंबल संभाग में 30 मई तक #MPJantaCurfew को बढ़ाने का फैसला लिया है।
ग्वालियर व चंबल संभाग में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से विचार साझा किया।https://t.co/k8M5Q0I9QG https://t.co/1R4bugvq1V
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) May 16, 2021
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि यह राहत की बात है कि प्रदेश की पॉजिटिविटी दर घटकर 10.8 प्रतिशत हो गई है। कुछ दिन पहले यह 24 प्रतिशत तक पहुंच गई थी। ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों में स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है। इसके साथ ही जिलों में जो कोविड केयर सेंटर स्थापित किए गए हैं, उन्हें अब पोस्ट कोविड केयर सेंटर के रूप में संचालित करने की तैयारी करनी होगी। कोरोना की बीमारी से ठीक होने के बाद भी कुछ लोगों में ब्लैक फंगस, खून जमने जैसी बीमारियों के प्रकरण सामने आ रहे हैं। इनकी देखभाल के लिये भी हमें पोस्ट कोविड केयर सेंटर की आवश्यकता पड़ेगी।
मध्यप्रदेश में #COVID19 संक्रमण को नियंत्रित करने में हम सफल हो रहे हैं। पॉज़िटिविटी रेट 24% से घटकर 10.68% हो गया है। कुछ ज़िलों में यह 5%के नीचे आ गया है। पॉज़िटिव केस की संख्या लगातार कम हो रही है। कल 7,106 नए पॉज़िटिव केस आये और 12,345 लोग स्वस्थ हुए। pic.twitter.com/erK1MGwTgA
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) May 16, 2021
केन्द्रीय कृषि, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि अभी हमारी लड़ाई समाप्त नहीं हुई है। कोरोना को पूरी तरह से समाप्त करने के साथ हमें भविष्य के लिये भी सचेत होना होगा। इसके लिये सभी जिले एडवांस प्लानिंग कर अपनी-अपनी रणनीति तैयार करें और इसको अमलीजामा भी पहनाएं। केन्द्र सरकार के माध्यम से भी प्रदेश को हर संभव सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा है।
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश ने कोरोना संक्रमण को नियंत्रण में किया है, हमें वर्तमान के साथ- भविष्य के लिये भी पुख्ता प्लानिंग करने की आवश्यकता है। वर्तमान समय में ब्लैक फंगस की जो बीमारी सामने आ रही है उस पर प्रभावी नियंत्रण के लिये प्रयास किए जा रहे हैं।