न्यूज़ डेस्क। एजेंडा पत्रकारिता का पर्याय बन चुके NDTV न्यूज चैनल की दोगली पत्रकारिता जगजाहिर है। कांग्रेस के शासनकाल में चैनल जिस कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग के कसिदे पढ़ रहा था और उसकी उपयोगिता बता रहा था, अब मोदी सरकार में उसमें खामिया नजर आने लगी है। चैनल कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के लिए बने कानून को ‘काला कानून’ बताकर प्रोपेगैंडा में लगा है। लेकिन चैनल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने चैनल की पोल खोलकर रख दी है। पुराने वीडियो में सुना जा सकता है कि कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग किस तरह किसानों के लिए फायदेमंद है।
https://twitter.com/TheBhumihar10/status/1342084006544719872?s=20
सोशल मीडिया पर लोगों ने NDTV चैनल के इस दोगलापन के लिए जमकर लताड़ लगायी है। ट्विटर यूजर्स ने NDTV के एंकर को कांग्रेस का प्रवक्ता तक करार दिया है। वहीं कुछ यूजर्स ने चैनल पर कई मुद्दों पर 180 डिग्री तक यूटर्न लेने का आरोप लगाया है।