नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी को प्रस्ताव भेजा है। सीएम केजरीवाल ने छोटे स्तर पर लॉकडाउन लगाने की मांग की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए बताया है कि दिल्ली में जरूरत पड़ने पर लॉकडाउन लग सकता है। इसके लिए उन्होंने एक प्रस्ताव एलजी को भेजा है क्योंकि बिना केंद्र की अनुमति के कहीं भी लॉकडाउन नहीं लगाया जा सकता।
Addressing an important Press Conference | LIVE https://t.co/CmMFG42Kqm
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 17, 2020
गौरतलब है कि दिल्ली में बीते दो दिनों से कोरोना की रफ्तार थोड़ी कम हुई है। लेकिन खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। कल रात जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में राजधानी में 3797 नए केस सामने आए. इतने ही समय में 99 लोगों की जान चली गई। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 4 लाख 89 हजार के पार पहुंच गई. जबकि मरने वालों का कुल आंकड़ा 7713 हो गया। दिल्ली में फिलहाल संक्रमण की दर 12.73 फीसदी है. जबकि रिकवरी दर 90.22 फीसदी हो चुकी है।