मुंबई। रिपब्लिक TV के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी को बुधवार की रात अलीबाग कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिका हिरासत में भेज दिया है। खुदकुशी केस में अब वह 18 नवबंर तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे। मुंबई पुलिस ने अर्नब गोस्वामी को बुधवार की सुबह उनके घर से गिरफ्तार किया था। इसके बाद अर्नब ने परिवारवालों के सामने पुलिस पर बदसलूकी और पिटाई का आरोप लगाया।
अर्नब गोस्वामी के वकील गोरव पारकर ने बताया कि पुलिस हिरासत में न देकर न्यायिक हिरासत में भेजना यह उनकी बड़ी जीत है। उन्होंने कहा- “यह हमारे लिए बड़ी जीत है। पहले ही दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस हिरासत से इनकार किया गया और मजिस्ट्रेट कस्टडी दी गई है। हमने जमानत के लिए अर्जी लगाई है। इसे जिरह के लिए रख लिया गया है। इस पर कल फैसला किया जाएगा।”
साल 2018 के एक मामले में महाराष्ट्र पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद अर्नब गोस्वामी ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। गोस्वामी को इंटीरियर डिजाइनर आज्ञा नाइक को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के दो साल पुराने मामले में गिरफ्तार किया गया है। रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी ने चोट के निशान दिखाते हुए बुधवार शाम को कहा, ”पुलिसकर्मियों ने मुझे चारों ओर से घेरा, मुझे धक्का दिया। मैं यहां बिना जूते के हूं…मेरे साथ मारपीट की गई है।” इस दौरान, उनके आसपास मुंबई पुलिसकर्मी मौजूद थे, जो उन्हें थाने लेकर जा रहे थे।
इससे पहले, अर्नब गोस्वामी के वकील ने भी बताया था कि उनकी गिरफ्तारी की जानकारी उनकी पत्नी को नहीं थी। उनके साथ दो पुलिस अधिकारियों ने मारपीट की। उनके परिवार के सदस्यों को धक्का दिया गया और घर को 3 घंटे के लिए बंद कर दिया गया। उनके बाएं हाथ पर खरोंच है और उनके हाथ पर मौजूदा चोट के चलते लगी पट्टी को हटाने की कोशिश भी की गई।