न्यूज़ डेस्क। दो हजार रुपये के नोट बंद होने के बाद लोग यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि बैंक में आखिर एक समय में कितने हजार नोट जमा हो सकेंगे।भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पष्ट किया है कि एक टाइम में 20 हजार रुपये की सीमा तक के 2000 रुपये नोट बदले जा सकेंगे। ये पैसे बिना किसी पर्ची के जमा हो सकेगी।
RS 2000 के नोट SBI में एक बार में 20 हजार तक जमा कर बदल सकेंगे, बैंक ने कहा पर्ची की जरुरत नहीं होगी। pic.twitter.com/8zw8dl8HmH
— ऑनलाइन भारत न्यूज़ 🇮🇳 #मीडिया-Youtube Channel (@WebBharat) May 21, 2023