न्यूज़ डेस्क। आधार कार्ड भारत में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। बैंकिंग, वाहन पंजीकरण और बीमा पॉलिसियों सहित विभिन्न अन्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए इसका उपयोग आवश्यक हो गया है। आधार कार्ड में आपके बायोमेट्रिक्स की प्रमाणित जानकारी होती है और महत्वपूर्ण व्यक्तिगत जानकारी दर्ज की जाती है।
Aadhaar Card होल्डर अब अपनी पहचान फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए कन्फर्म कर सकते है, इसके लिए UIDAI ने एक ऐप को लॉन्च किया गया है , इसका नाम कंपनी ने Aadhaar FaceRD रखा गया है।
12 जुलाई को एक ट्वीट में, UIDAI ने कहा, “आधार फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक को UIDAI द्वारा इन-हाउस विकसित किया गया है । आधार फेसआरडी ऐप फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी का उपयोग करके आधार प्रमाणीकरण के लिए एक जीवित व्यक्ति के चेहरे को कैप्चर करता है।”
जानकारी मुताबिक, यह FaceRD App यूजर के चेहरे को कैप्चर करने के लिए फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है। फेस ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल आधार से संबंधित विभिन्न ऐप्लिकेशन जैसे- जीवन प्रमाण, राशन वितरण (पीडीएस), कोविन टीकाकरण ऐप, किसान कल्याण योजनाओं के लिए किया जा सकता है। फेस ऑथेंटिकेशन फीचर ( FaceRD App ) बिना ओटीपी के काम करता है।
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको आधार सेंटर जाने की जरूरत नहीं, बल्कि घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
ऐसे काम करता है FaceRD App
स्टेप 1 : Google Play Store ऐप पर जाएं और Aadhaar FaceRD सर्च करें।
स्टेप 2 : ऐप इंस्टॉल कर Open करें ।
स्टेप 3 : ऑन-स्क्रीन फेस ऑथेंटिकेशन गाइड का पालन करें और ‘Proceed’ पर टैप करें।
स्टेप 4 : बेहतर फेस ऑथेंटिकेशन के लिए आपको कैमरे के करीब जाना होगा, और इस्तेमाल से पहले कैमरे के लेंस को साफ करना होगा।
स्टेप 5 : इसके बाद ऐप के जरिए आप चेहरे को कैप्चर कर अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।