नई दिल्ली। आयकर विभाग ने कांग्रेस को 1800 करोड़ रुपये का नोटिस दिया है। नोटिस मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पर जमकर हमला किया है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी लोकतंत्र को नष्ट करने वालों के खिलाफ तगड़ी कार्रवाई करेगी।
राहुल गांधी ने गारंटी देते हुए कहा कि किसी न किसी दिन बीजेपी की सरकार बदलेगी और फिर कार्रवाई होगी। ऐसी कार्रवाई होगी, जो फिर कभी कभी नहीं होगी। यह मेरी गारंटी है।
जब सरकार बदलेगी तो ‘लोकतंत्र का चीरहरण’ करने वालों पर कार्रवाई ज़रूर होगी!
और ऐसी कार्रवाई होगी कि दोबारा फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी, ये सब करने की।
ये मेरी गारंटी है।#BJPTaxTerrorism pic.twitter.com/SSkiolorvH
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 29, 2024
इनकम टैक्स से नोटिस मिलने के बाद राहुल गांधी ने इसे ‘कर आतंकवाद’ कहा है। राहुल गांधी ने कहा कि जब सरकार बदलेगी, तो लोकतंत्र को नष्ट करने वालों के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई इस तरह से की जाएगी कि किसी को दोबारा यह सब करने की हिम्मत नहीं होगी। यह मेरी गारंटी है।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि आयकर विभाग जैसे केंद्रीय विभाग भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं। कांग्रेस टैक्स मांगों को खत्म कराने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि बीजेपी को पिछले कुछ सालों में हजारों लोगों से चंदा मिला है और उनके इनकम टैक्स की भी गणना की जानी चाहिए।