नई दिल्ली। BJP प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने निर्देशक अनुराग कश्यप पर वेब सीरीज ‘‘सेक्रेड गेस्म’’ के जरिये सिखों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। दिल्ली से भाजपा विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी कश्यप निर्देशित वेब सीरीज के जरिये हिंदुओं और सिखों की भावनाओं को अपमानित करने का आरोप लगाया है।
Complaint Registered against Anurag Kashyap for Hurting Religious Sentiments By @BJP4Delhi Spokesperson @TajinderBagga. https://t.co/LgfXOBphS3 pic.twitter.com/AjTcv9ko8O
— JASPREET SINGH MATTA (मोदी का परिवार) (@JasMatta) August 20, 2019
बग्गा ने कहा कि मैंने सिख ककार का अपमान करने पर संसद मार्ग थाने में सक्रेड गेस्म के निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वेब सीरीज के दृश्य में सिख किरदार निभा रहे सैफ ली खान को अपना कड़ा फेंकते हुए दिखाया गया है, जो सिखों के पवित्र पांच ककार में से एक है। ककार धार्मिक चिह्ल हैं जिनमें केश, कंघा, कड़ा, कच्छा और कृपाण शामिल हैं। इस मामले पर कश्यप की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।