मनोरंजन डेस्क। लॉकडाउन में गरीब मजदूरों के लिए मसीहा बनकर उभरे जानेमाने अभिनेता सोनू सूद अब लोगों की निजी जिंदगी में भी सहायता करने लगे हैं। हालांकि उनके मदद करने पर कई लोग सवाल भी उठा चुके हैं। जिसके बावजूद वे पीछे नहीं हट रहे हैं। गरीबों के लिए मसीहा बने सोनू से लोगों को इतनी उम्मीद है कि वे कुछ भी मांग लेते हैं और सोनू भी अपने चाहने वालों को निराश नहीं करते।
गाँव की हर लड़की के पास साइकल होगा और हर लड़की पढ़ेगी।
परिवार वालों से कह देना..साइकल पहुँच रहें हैं बस चाय तैयार रखना। 🚲@NeetiGoel2 @IlaajIndia https://t.co/KVuRLHsF0V
— sonu sood (@SonuSood) October 31, 2020
ताजा मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है। जहां के संतोष चौहान नामक युवक ने अपने ट्विटर हैंडिल से सोनू को टैग करते हुए लिखा कि, “उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और सोनभद्र जिले की ऐसी हजारों लड़कियां हैं जिन्हें 5वीं कक्षा के बाद मजबूरन पढ़ाई छोड़नी पड़ती है।”
Cycle of Life.
Miles to go but the journey is On 🚲 @NeetiGoel2 https://t.co/vYE7TCrKua— sonu sood (@SonuSood) November 1, 2020
उसने आगे लिखा कि, “सोनू सूद जी गांव में 35 लड़कियां हैं जिन्हें पढ़ने के लिए 8 से 15 किलोमीटर जंगल के रास्ते से जाना पड़ता है। सिर्फ कुछ के पास ही साइकिल है। यह नक्सल प्रभावित रास्ता है। डर से इनके परिवार वाले आगे नहीं पढ़ने देंगे। अगर आप इन सभी को साइकिल दे पाएं तो इनका भविष्य सुधर जाएगा।”
— sonu sood (@SonuSood) November 1, 2020
अभिनेता सोनू सूद का ध्यान जैसे ही बेटियों के भविष्य की तरफ गया तो उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “गांव की हर लड़की के पास साइकिल होगी और हर लड़की पढ़ेगी। परिवारवालों से कह देना साइकिल पहुंच रही हैं, बस चाय तैयार रखना।”