नई दिल्ली। भारत अगले साल जनवरी में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की आतंक विरोधी समिति की अध्यक्षता करेगा। इससे पहले साल 2012 में भारत ने इस समिति की अध्यक्षता की थी। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक आतंक विरोधी समिति का गठन 9/11 आतंकवादी हमले के तुरंत बाद किया गया था
रिपोर्ट के मुताबिक अगले साल की शुरुआत में भारत को सुरक्षा परिषद की तीन महत्वपूर्ण समितियों की अध्यक्षता करने के लिए कहा गया है। जिसमें तालिबान प्रतिबंध समिति, आतंकवाद विरोधी समिति और लीबिया प्रतिबंध समिति शामिल हैं।
भारत हमेशा ही आतंकवाद के खिलाफ प्रमुखता से अपनी आवाज को बुलंद करता रहा है और अगले साल संयुक्त राष्ट्र में आतंक विरोधी समिति की अध्यक्षता करने वाला है। वो भी ऐसे समय में जब भारत आजादी के 75वीं वर्षगांठ को धूमधाम से मनाने की योजना तैयार कर रहा है।