नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। देश में कोविड 19 के नए मामलों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 मार्च को सभी मुख्यमंत्री के साथ कोरोना के हालात पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। देश में बढ़ते कोरोना के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को हालात पर चर्चा करने के लिए बुलाया है।
17 मार्च को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ ये बैठक दोपहर 12:30 बजे होगी। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, दिल्ली, गुजरात और यूपी समेत कई राज्यों में एक बार फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। कोरोना संक्रमण का ग्राफ फिर से तेजी से बढ़ने लगा है। ऐसे में प्रदेश सरकारों ने भी एक बार फिर से कोरोना गाइडलाइंस को लेकर सख्ती बढ़ानी शुरू कर दी है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी राज्यों को पहले से ही एडवाइजरी भेजनी शुरू कर दी है।
अगर ताजा आंकड़ों पर नजर डाले तो देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में 3.8 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 26291 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं देश में कोरोना मामलों की संख्या 1.13 करोड़ के पार हो गई है। वहीं देश में अब तक 1.58 लाख लोगों की मौत इस बीमारी से हो गई है।