साकेत में कुष्ठ नियंत्रण एवं लेप्रोसी जनजागरण शिविर

साकेत में कुष्ठ नियंत्रण एवं लेप्रोसी जनजागरण शिविर

मुंगेली। पुनर्रीिक्षत राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम एवं कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखण्ड पथरिया के ग्र्राम साकेत में आज टी.बी./लेप्रेासी जनजागरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एक दिन पूर्व कोटवार के द्वारा मुनादी किया गया एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ और मितानिनों के द्वारा गांव में प्रचार-प्रसार किया गया था।

इस शिविर में 104 मरीजों की जांच की गई। जिसमें 12 टी.बी. के संदेहास्पद मरीज, 16 चर्मरोग 15 बी.पी, 17 सुगर, 01 हाइड्रोसील, 01 हद्य रोग, एवं 36 अन्य मरीज मिले। जिसमें टीबी संदेहास्पद मरीजों का बलगम जांच के लिये एकत्र किया जायेगा। इस शिविर में जिला क्षय नियत्रंण अधिकारी डॉ. सुदेश रात्रे के द्वारा सभी मरीजों की जांच एवं उपचार किया गया और इन्हे दवाई एवं परामर्श भी दिया गया। इसके अतिरिक्त टीबी/कुष्ठ रोग से बचाव एवं नियंत्रण के लिये पाम्पलेट भी बांटा गया। इस जनजागरण शिविर में विभाग के श्री अमिताभ तिवारी डीपीसी (जिला कार्यक्रम समन्वयक), श्री दिलीप (फार्मासिस्ट), श्री एन.के. कौशल (बी.ई.), श्री वीर सिंह मरावी (एसटीएस), सुमन (ए.एन.एम.) पुरूष/महिला (आरएचओ)े एवं मितानिनों ने सहयोग प्रदान किया।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.