लेह। भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में युद्धाभ्यास किया जिससे बाद से पाकिस्तान के होश उड़े हुए है। कश्मीर से आर्टिकल 370 ख़त्म करने के बाद भारत-पाक रिश्ते में आई तनातनी के बीच भारतीय सेना का यह युद्धाभ्यास उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह की मौजूदगी में संपन्न हुआ। उन्होंने चीन से सटे भारतीय इलाकों के सुरक्षा हालात का भी जायजा लिया।
हालांकि लद्दाख का यह क्षेत्र चीन के सीमा से सटा हुआ है जहां हमारे जवान चीनी सेना के आगे सीना ताने खड़े रहते हैं। पिछले दिनों ही भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे चीन के सैनिकों को खदेड़ दिया था। भारत फिलहाल सैन्य शक्ति को बढ़ाने में लगा हुआ हैं।