एमएम महाविद्यालय का सात दिवसीय एनएनएस शिविर प्रारंभ

एमएम महाविद्यालय का सात दिवसीय एनएनएस शिविर प्रारंभ

जांजगीर। शासकीय एमएम स्नातकोत्तर महाविद्यालय चांपा द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ बलौदा विकासखंड के ग्राम बिरगहनी में आज दोपहर आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से हुआ। इस कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवी छात्र आगामी सप्ताह भर तक गांव में शिविर लगाकर लोगों में जागरूकता पैदा करेंगे। शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत सरपंच एवं महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकों की उपस्थिति में मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुये ग्राम सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश पटेल ने महाविद्यालय की ओर से आयोजित इस जन जागरूकता शिविर की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह की शिविर से गांव में ना केवल बच्चों वर्णन बड़ों में भी सीखने की आदत बनेगी। साथ ही अपने एवं आसपास की स्वच्छता को बनाए रखने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक बीडी दीवान ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा आयोजित इस शिविर के माध्यम से ना केवल शारीरिक बल्कि बौद्धिक परिचर्चा निश्चित रूप से आम लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा। राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य लोगों में जागरूकता पैदा करने की रही है। इसी की पूर्ति के लिए इसका संचालन विभिन्न महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के माध्यम से छात्र-छात्राओं द्वारा गांव-गांव में शिविर लगाकर किया जा रहा है। इस संगठन से जुड़े स्वयंसेवी छात्र अपने युवावस्था के दौरान व्यक्तित्व विकास करते हैं, ताकि वे एक जिम्मेदार नागरिक बनकर समाज एवं देश की सेवा कर सके। इसके पूर्व महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर विवेक मोहन अग्रवाल ने कार्यक्रम प्रभारी की भूमिका निभाते हुए नेशनल सर्विस स्कीम के उद्देश्य एवं सिद्धांतों से उपस्थित लोगों को परिचित कराया। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में शिविर के माध्यम से छात्र गांव का भ्रमण कर उनकी समस्याओं एवं महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्र करेंगे तथा स्थानीय छात्र-छात्राओं के लिए रंगोली, चित्रकला एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में सीखने की आदत डालेंगे। कार्यक्रम को महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ बीके डहरिया ने भी संबोधित करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी, उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि महाविद्यालय के छात्र गांव में रहकर ऐसा कार्य करेंगे। जिससे महाविद्यालय का नाम होगा। कार्यक्रम को केके राठौर संकुल प्रभारी, प्रियव्रत साहू प्रधान पाठक ने भी संबोधित किया। इस दौरान पूर्व एवं प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं तथा महाविद्यालय के स्वयंसेवी छात्र उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.