नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार ने फैसला किया है कि देशभर में 75 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए कहा की 24 हजार करोड़ के खर्च से यह मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे। इन मेडिकल कॉलेजों का 2020-21 तक निर्माण कर दिया जाएगा। जावड़ेकर ने बताया कि पिछले 5 वर्षों में PG और MBBS की 45 हजार सीटें जोड़ी गई हैं और इस अवधि में 82 मेडिकल कालेजों को मंजूरी दी गई थी । सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि इससे लाखों की संख्या में गरीबों एवं ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को लाभ होगा और देहातों एवं ग्रामीण इलाकों में डाक्टरों की उपलब्धता बढ़ेगी ।
केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में आज 75 नए मेडिकल कॉलेज खोलने का फैसला लिया गया; कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसलों पर प्रेस वार्ता
Live- https://t.co/wnC73WMGva pic.twitter.com/Tunu7rvjz1— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) August 28, 2019
श्री जावड़ेकर ने जोर दिया कि मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में दुनिया के किसी देश में यह बड़ा विस्तार है। उन्होंने इसे मोदी सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। इसके अलावा सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ी सब्सिडी दी है। सरकार के फैसले के मुताबिक 60 लाख मीट्रिक टन चीनी का निर्यात किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने 6 हजार 268 करोड़ रुपये के सब्सिडी को मंजूरी दी है, खास बात ये है कि ये सब्सिडी सीधे किसानों के खाते में जाएगी। इसके अलावा