मुख्यमंत्री से बीज उत्पादक किसानों की मुलाकात
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां विधानसभा स्थित उनके कार्यालय कक्ष में प्रदेश के बीज उत्पादक किसानों ने मुलाकात की और अपनी समस्याओं की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने उनके ज्ञापन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। वरिष्ठ किसान नेता श्री उधोराम के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से बीज उत्पादक किसानों को देय प्रोत्साहन राशि प्रति वर्ष दिलाए जाने का अनुरोध किया। श्री बघेल ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनका ज्ञापन आवश्यक कार्रवाई के लिए कृषि मंत्री को भिजवाया। किसानों ने मुख्यमंत्री की इस संवेदनशीलता के लिए उनका आभार प्रकट किया। उन्होंने श्री बघेल को धान की कीमत 2500 रूपए प्रति क्विंटल करने और किसानों की कर्ज माफी के ऐतिहासिक निर्णय के लिए धन्यवाद दिया।
प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री भूषण वर्मा, ईश्वर बघेल, शेषनारायण बघेल, अजय वर्मा, मोहन वर्मा, मान्धाता कश्यप, तिलक साहू, नारायण निषाद, ईश कुमार, घनश्याम वर्मा, जीवधन वर्मा, हेमंत ठाकुर, बसंत टिकरिहा, श्रवण चंद्राकर, गोविंद चंद्राकर, रूपन चंद्राकर, डोमन वर्मा, अनिल डॉगा, साहिल खान, मनोज, रामचंद साहू, राजा भाई, शोराब, राजू यादव, सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल थे।