राज्यपाल ने किसानों से की सौजन्य भेंट
रायपुर। राज्यपाल श्रीमती पटेल ने सर्किट हाउस में दुर्ग जिले के प्रगतिशील किसानों से सौजन्य भेंट व चर्चा की। यहां उन्होंने किसानों के द्वारा कृषि कार्य के लिए अपनाई जाने वाली वैज्ञानिक पद्धति की भी जानकारी ली। किसानों को सलाह दिया गया कि आधुनिक वैज्ञानिक पद्धति से कृषि कार्य करने से कम लागत में अधिक मुनाफा लिया जा सकता है। उन्होंने कृषकों को सलाह दिया कि रासायनिक खाद की जगह जैविक खाद को बढ़ावा देवें। उन्होंने इस दौरान कृषकों को शासन से मिलने वाली योजनाओं का लाभ लेने भी कहा। राज्यपाल ने शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों से भी रू-ब-रू चर्चा कर उनके जीवन में आए बदलाव के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने स्टैण्ड अप और स्टार्ट अप योजना के लाभान्वित हितग्राहियों को अपने साथ अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध कराने का पहल करने कहा।