मैंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को भेज दिया: नवजोत सिंह सिद्धू
चंडीगढ़। चर्चित नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब की राजनीति को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है। वैसे तो अपने बयानों की वजह से सिद्धू हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं लेकिन इस बार उनका इस्तीफा सुर्खियों में है। नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के मंत्री पद से इस्तीफा दिया। सिद्धू ने कहा कि मैंने आज अपना इस्तीफा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भेजा है। नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर इस्तीफे की जानकारी दी।