कल से GST रिफॉर्म होगा लागू , बचत उत्सव का सबको मिलेग फायदा, पीएम मोदी- ने बताया समाज के सभी वर्गों को कैसे मिलेगा लाभ ? जानें यहां…

नई दिल्ली। रविवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया और नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि कल यानी 22 सितंबर से नवरात्रि के पहले दिन सूर्योदय के साथ ही नेक्स्ट-जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स लागू हो जाएंगे, जो आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम है। पीएम ने इसे ‘जीएसटी बचत उत्सव’ बताया, जिसमें आपकी जेब ढीली होगी और पसंदीदा चीजें सस्ती मिलेंगी।

जीएसटी बचत उत्सव क्या है?

पीएम मोदी ने कहा, “कल से देश में जीएसटी बचत उत्सव शुरू हो रहा है, आपकी बचत बढ़ेगी और अपनी पसंद की चीजें आसानी से खरीद सकेंगे।” यह उत्सव सैकड़ों वस्तुओं पर जीएसटी दरों में कटौती से जुड़ा है, जैसे ऑटोमोबाइल, दैनिक उपभोक्ता सामान, घी, केचअप, कॉफी, पनीर, इलेक्ट्रॉनिक्स और दवाओं पर टैक्स कम होगा। नई दो-स्तरीय सिस्टम (5% और 18%) से 28% स्लैब हटेगा, जिससे कीमतें गिरेंगी और खरीदारी का मजा दोगुना हो जाएगा।त्योहारों के मौसम में यह आम लोगों के लिए खुशी का पैकेज है, जो मिडिल क्लास को डबल बोनांजा देगा।

किसानों से उद्यमियों तक, सबको फायदा

पीएम ने जोर देकर कहा कि इस बचत उत्सव से गरीब, मध्यम वर्ग, न्यू मिडिल क्लास, युवा, किसान, महिलाएं, दुकानदार, व्यापारी और उद्यमी सब लाभान्वित होंगे, क्योंकि खरीदारी की ताकत बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेगी. किसानों को सस्ते उपकरण मिलेंगे, महिलाओं को घरेलू सामान सस्से पड़ेगा, जबकि युवा और उद्यमी ज्यादा निवेश कर सकेंगे। पीएम ने ‘नागरिक देवो भव’ का मंत्र दिया और कहा कि जीएसटी व इनकम टैक्स कट से 2.5 लाख करोड़ की बचत होगी, जो हर घर को छुएगा. बीजेपी ने इसे सात दिवसीय उत्सव बनाने का ऐलान किया, जिसमें पदयात्राएं होंगी।

अर्थव्यवस्था को मिलेगा बूस्ट

यह सुधार 21वीं सदी में भारत की प्रगति को सपोर्ट करेगा, स्ट्रक्चरल चेंजेस, रेट रेशनलाइजेशन और ईज ऑफ लिविंग पर फोकस के साथ, जो तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य पूरा करेगा। पीएम ने कहा कि जब लोगों की खरीदारी बढ़ेगी तो इंडस्ट्री, कृषि और सर्विस सेक्टर सब मजबूत होंगे, और यह दिवाली-छठ का डबल धमाका है। मार्केट्स पहले ही खुश हैं, स्टॉक्स ऊपर चढ़े हैं, और कंजम्प्शन बूस्ट से ग्रोथ तेज होगी। कुल मिलाकर, नवरात्रि के साथ शुरू हो रहा यह उत्सव सबके मन को मीठा कर देगा, आत्मनिर्भर भारत को नई ऊंचाई देगा।

अब होगी आसान राह

मोदी ने कहा कि GST के जरिए इस जटिल सिस्टम को खत्म किया गया और अब अगले चरण का आगाज हो रहा है। 22 सितंबर से शुरू हो रहा नया टैक्स ढांचा न सिर्फ ग्राहकों के लिए राहत लाएगा बल्कि व्यापारियों को भी पारदर्शी और सरल व्यवस्था देगा।

नवरात्रि पर खास तोहफा

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि नवरात्रि जैसे शुभ अवसर पर यह सुधार भारत के आर्थिक आत्मनिर्भरता अभियान को और मजबूत बनाएगा। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि इस बचत उत्सव का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम बढ़ाएं।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.