सड़क-पुल-पुलिया निर्माण गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करें : मंत्री कवासी लखमा

सड़क-पुल-पुलिया निर्माण गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करें : मंत्री कवासी लखमा

नारायणपुर। प्रदेश के वाणिज्यिकर (आबकारी) एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में नारायणपुर जिले में चल रहे निर्माण कार्यांे की समीक्षा की। मंत्री श्री लखमा ने पुल-पुलिया, भवन निर्माण के साथ ही अन्य स्वीकृत कार्यों को गुणवत्ततापूर्ण ढंग से जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से भुगतान संबंध में भी जानकारी ली।उन्होंने जिले के तीन मुख्य सड़क पहली, ओरछा-नारायणपुर, दूसरी नारायणपुर-पल्ली-बारसूर और तीसरी नारायणपुर, सोनपुर-मरोड़ा निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की। इसके साथ प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनायी जाने वाली सड़क के निर्माण की रफ्तार पर भी चिंता व्यक्त की।

मंत्री ने बिजली के आने-जाने की शिकायत पर गंभीरता चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि बिजली स्कूली बच्चे से लेकर हम सभी के लिए आवश्यक है। वर्तमान युग में बिजली के बिना कार्य करना असंभव सा लगता है। अधिकारी-कर्मचारी की गलती के कारण बिजली न जाये ऐसी व्यवस्था बनाये इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी उन्होंने नगरीय एवं ग्रामीण इलाकों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था और बरसात में स्वास्थ्य अमले को सचेत रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अबूझमाडियों को भूमि अधिकार पत्र और जाति प्रमाण पत्र में परेशानी नहीं होनी चाहिए।

उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि प्रदेश के साथ जिले में भी मानसून आने को है और यह समय भी खेती-किसानी का है। किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज का वितरण सुनिश्चित किया जायें। उन्होंने सहकारी संस्थाओं के अधिकारियों से कहा कि कृषि ऋण माफी योजना-2018 के लाभान्वित कृषकों को ऋण माफी के बाद पुनः नवीन ऋण प्रदान करने के संबंध में शासन की ओर से दिशा-निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि किसानों को नियमानुसार ऋण वितरण किया जाए। किसी भी किसान को जानबूझकर ऋण देने में आनाकानी नहीं की जाये।

मंत्री ने छत्तीसगढ़ की चार चिन्हारी योजना नरवा, गरूवा, धुरूवा एवं बाड़ी की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि मवेशियों के चरने के कारण किसानों की फसलों को जो नुकसान होता था, लेकिन इस योजना से मवेशियों को एक जगह चारा-पानी की व्यवस्था होने से किसानों को इस समस्या से भी राहत मिलेगी। अधिकारी गोठान के काम को आगे भी जारी रखें। कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ने नारायणपुर जिले की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी से मंत्री को अवगत कराया। मंत्री ने बैठक शुरू होने से पहले बारी-बारी से अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों के निर्माण और कार्यों का ब्यौरा दिया।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का फायदा ग्रामीणों को मिले। इसके लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है। अबूझमाडियों को वन अधिकार पत्र और जाति प्रमाण पत्र में मिलने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, चूंकि वे वहीं के निवासी है। क्षेत्र की जनता को प्राथमिकता के आधार पर सरकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ मिले। उन्होंने ग्रामीण इलाकों में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों के नहीं आने पर पर कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जो अधिकारी कर्मचारी जहां पदस्थ है, वे वहीं रहकर अपना कार्य संपादित करें। ऐसा नहीं करते पाये जाने पर उसके खिलाफ कठारे कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप, कलेक्टर पी.एस. एल्मा, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, मुख्य कार्यपलन अधिकारी जिला पंचायत अमृत विकास तोपनो, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनिल कुमार सोनी, वनमण्डाधिकारी स्टायलो मण्डावी के अलावा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

* अधिकारी-कर्मचारी की गलती से बिजली न जाये ऐसे व्यवस्था बनाये, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी: उद्योग मंत्री

* उद्योग मंत्री ने जिले में चल रहे कार्यो की समीक्षा की

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.