शान्ति सरोवर में रविवार को योग महोत्सव का शुभारम्भ
रायपुर। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा 16 से 21 जून तक विधानसभा रोड स्थित शान्ति सरोवर में योग महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारम्भ रविवार, 16 जून को शाम 6 बजे किया जाएगा। विषय होगा-राजयोग मेडिटेशन और तनावमुक्त जीवन।
ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा बताया गया है कि समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य पावर होल्डिंग कम्पनी लिमिटेड के चेयरमैन शैलेन्द्र शुक्ला होंगे। विशिष्ट अतिथि पं. रविशंकर शुक्ल विवि के कुलपति डॉ. केसरी लाल वर्मा होंगेे तथा अध्यक्षता क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी करेंगी। विषय को स्पष्ट करने के लिए प्रमुख उद्बोधन वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी अदिति बहन का होगा।
उल्लेखनीय है कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा विगत 33 वर्षों से माह के तीसरे रविवार को पूरे विश्व के 140 देशों में एक साथ और एक ही समय पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है। इस दिन शाम को 6.30 बजे सारे विश्व में सभी ब्रह्माकुमार और ब्रह्माकुमारियाँमिलकर राजयोग मेडिटेशन के द्वारा सारे विश्व में पवित्रता और शान्ति के प्रकम्पन फैलाते हैं।