मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय व नेत्र रोग संबंधी की गई जाँच
रायपुर। नगर निगम रायपुर के मुख्यालय में आज फ्री हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित किया गया, इस कैंप में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय व नेत्र रोग संबंधी जाँच की गई। नगर निगम, रायपुर स्मार्ट सिटी व श्री नारायणा अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में यह कैंप नगर मुख्यालय के एमआईसी कक्ष में आयोजित किया गया। नगर निगम व रायपुर स्मार्ट सिटी द्वारा आयोजित इस कैंप में रैंडम ब्लड शुगर, उच्च रक्तचाप और हृदय रोग की जाँच हेतु ईसीजी आदि किया गया तथा उसके अनुरूप विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा आगंतुकों को परामर्श भी दिया गया। साथ ही कैंप में उपलब्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ ने कैंप में आए लोगों की आँखों की जाँच करके उपयुक्त सलाह दी।
बदलती जीवन शैली के साथ कम उम्र के लोगों में भी मधुमेह, उच्च रक्तचाप और हृदय रोग आदि समस्याएँ देखने को मिल रही हैं। इस कैंप के द्वारा यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि स्वस्थ जीवन शैली अपनाएँ और समय-समय पर जाँच कराते रहें ताकि दुसाध्य रोगों से बचाव के उपाय किये जा सकें। निगम मुख्यालय में आयोजित इस कैंप में डॉ. अमितेश अग्रवाल, डॉ. सतीश ज्योति, डॉ. कुणाल कुकवास व डॉ. आलोक श्रीवास्तव सहित श्री नारायणा अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ व टेक्नीशियन ने अपनी सेवाएँ दीं।