लेजेंड 90 क्रिकेट लीग 6 फरवरी से नवा रायपुर में, आयोजकों ने मुख्यमंत्री श्री साय को भेंट की छत्तीसगढ़ वारियर्स की जर्सी

रायपुर। लेजेंड 90 क्रिकेट लीग 6 फरवरी से 18 फरवरी तक नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित की जा रही है। लेजेंड क्रिकेट लीग अंतरराष्ट्रीय स्तर की लीग है, जिसका आयोजन पूर्व में श्रीलंका सहित अनेक देशों में हुआ। इस वर्ष इस लीग के आयोजन का सम्मान भारत को प्राप्त हुआ है। लीग के आयोजकों ने आज मुख्यमंत्री श्री साय से उनके निवास में मुलाकात कर उन्हें छत्तीसगढ़ वारियर्स की 21 नंबर की जर्सी भेंट की और उन्हें इस प्रतियोगिता का विशेष आमंत्रण दिया।

इस प्रतियोगिता में अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर, हरभजन सिंह, शिखर धवन, युवराज सिंह, सुरेश रैना, मैथ्यू, वेड, मोइन अली, एरोन फिंच, तिसारा परेरा, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक, शान मार्श , मार्टिन गुप्टिल, केदार, जाधव, बेन डंक, शाकिब अल हसन तथा डेनियल क्रिश्चियन आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं। लेजेंड 90 के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तरुण सिंह परिहार ने मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ वारियर्स टीम की 21 नंबर

की जर्सी भेंट की तथा प्रतियोगिता हेतु विशेष निमंत्रण दिया। श्री परिहार ने मुख्यमंत्री को प्रतियोगिता से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर आयोजन समिति के बलविंदर सिंह, राहुल भदोरिया, सदन घोष, गौरव बत्रा और राजीव सोनी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.