कशित, समप्रित, समृद्धि और सेजल फाइनल में पहुंचे
रायपुर। ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ द्वाराआयोजित ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट के तहत गुरुवार को व्ही आई पी क्लब में सेमीफाइनल के मैच खेले गए। शुक्रवार को इस स्पर्धा के फाइनल मुकाबले खेले जायेंगे। गुरुवार को खेले गए बॉयज अंडर 14 सिंगल्स सेमीफाइनल में कशित नगराले ने कुशाग्र जगवानी को 6-3, 6-2 से, समप्रित शर्मा ने खिरमान तांडी को 6-2, 6-2 से, हराकर फाइनल में प्रवेश किया। गल्र्स सेमी फाइनल में समृद्धि सिंह ने श्रुति ननस्कर को 6-3, 6-3 से एवं सेजल भूतड़ा महा ने हेमिका जिंदल को 6-2, 6-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बॉयज डबल्स सेमी फाइनल में खिरमान तांदी /समप्रित शर्मा ने दक्ष जोतवानी /इमोंन भट्ट को 6-0, 6-0 से, एवं अचिंत वर्मा /कशित नगराले ने मनकीरत सिंह /सोहम राउत को 6-0, 6-1 हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
गल्र्स डबल्स सेमीफाइनल में सेजल भूतड़ा /श्रुति ननसकर ने रिद्धिमाशॉव /अफ्शा अहमद को 6-1 6-2 से, एवं अर्शप्रीत /समृद्धि सिंह ने हेमिका जिंदल /पूर्वी सरवैया को 6-7,6-4, 10-8 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।