कलारत्न से सम्मानित हुए लोक कलाकार
रायपुर। संस्था वक्ता मंच द्वारा विगत दिवस वृन्दावन सभागृह में आयोजित कला उत्सव में लोक कला, संगीत, वादन, नृत्य, अभिनय, रंगोली, पेंटिंग, लोक लेखन,भजन गायन सहित विभिन्न विधाओं से जुड़े 100 कलाकारों को कला रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। बंशीलाल शर्मा की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दी।
वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने बताया कि स्थापित व नवोदित कलाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कला उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रागिनी लोक कला संस्था, नवा अंजोर, लोक मंजली, गुड़ी चावड़ा सांस्कृतिक समिति, लोक कला मंच, सुरमयी लोक दर्पण, स्वर रागिनी, सरल सरिता भजनामृत से जुड़े कलाकारों सहित अन्य कलाकारों का सम्मान किया गया।
