घर में लगी आग,सो रहे मां-बच्चे की मौत
कोटा। गर्मी में रोजाना कहीं न कहीं से आगजनी की खबर आ रही है। लेकिन कोटा की घटना काफी विभत्स है जहां एक घर में आग लगने की वजह से 6 महीने की मासूम बच्ची और मां की जलकर मौत हो गई है. यह घटना उस वक्त हुआ जब मां-बेटी घर में सो रहे थे. तभी अचानक घर में आग लग गई और दोनों की झुलसने से मौत हो गई. जबकि घर में रखे सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गए हैं. आग किस वजह से लगी है इसका पता नहीं चल सका है.घटना बिलासपुर जिले के कोटा के अंतर्गत खैरझिटी गांव की है. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड की दी गई, मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. जब तक आग पर काबू कर पाते मां औऱ बेटी की मौत हो चुकी थी. पति काम के सिलसिले में घर से बाहर है.मृतकों में मां मोंगरा बंजारे (21 वर्ष) और बेटी दिव्या बंजारे (6 माह) है. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पति को इस घटना की जानकारी दे दी गई है. आग लगने की वजह की जांच पुलिस कर रही है। घटना इतनी जल्दी घटित हो गई कि किसी को भनक नहीं लगी और मृतकों को बचाने का मौका नहीं मिल पाया।