चोरी के मामले में तीन गिरफ्तार
रायपुर। कोतवाली पुलिस ने एक दफ्तर में लाखों की चोरी के 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों ने बीते दिनों सदर बाजार स्थित एमएजी रियल बिल्ड कार्यालय में डेढ़ लाख नकदी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तीनों आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 379, 34 के तहत कार्रवाई की है।
दरअसल बीते दिनों प्रार्थी कस्तुर जैन ने चोरी की शिकायत कोतवाली पुलिस से की थी कि उसे व उनके स्टाफ को अपनी बातों में उलझाकर मौके से काउंटर में रखें नकदी लेकर कुछ लोग फरार हो गए। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई। इसी दौरान पुलिस को आरोपियों के खिलाफ महत्वपूर्ण जानकारी और भौतिक साक्ष्य प्राप्त हुई। प्राप्त भौतिक साक्ष्यों के आधार पर सायबर सेल की टीम आरोपियों की पतासाजी के लिए बारिकी से तकनीकी विश्लेषण किया। पुलिस को आरोपियों के राजस्थान में होने की जानकारी मिली। पुलिस की टीम ने राजस्थान से तीनों आरोपी फूल सिंह , परबत सिंह और कल्याण सिंह को गिरफ्तार कर लिया।