कार्यपालन अभियंता से लूट

कार्यपालन अभियंता से लूट

रायपुर। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता से अज्ञात लूटेरों ने चाकू की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया है। दंतेवाड़ा के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता हरिओम नारायण दुबे एक बैठक में शामिल होने रायपुर पहुंचे हुये थे। शास्त्री चौक के पास बरखा होटल में अधिकारी ठहरे हुए थे। बैठक होने के बाद रात में कलेक्ट्रेट गार्डन के पास टहलने के लिये निकले। उसी दौरान पीछे से कुछ अज्ञात युवक बाइक से आये और सिगरेट मांगने लगे। अधिकारी हरिओम ने सिगरेट नहीं होना कहा। उतने में आरोपियों ने अधिकारी के पास रखा मोबाइल छीनने लगे। आरोपियों ने अधिकारी पर चाकू से हमला कर उसके पास से दो मोबाईल और नगदी 8 हजार रूपए छिनकर वहां से फरार हो गये। वहीं इस घटना में अधिकारी को मामूली चोट आई है। कुछ देर के लिए तो वह हतप्रभ हो गया फिर शोर मचाया पश्चात थाने जाकर अधिकारी रिपोर्ट लिखाई।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.