8 महीनें की मासूम गिरी हवन कुंड में घायल
जगदलपुर। घर में पूजा अर्चना करने के लिए हवन कराया जा रहा था, लेकिन घर वालों को पता ही नही चला कि उसी हवन कुंड में उसकी 8 माह की बच्ची गिर कर जल जाएगी। घटना के बाद बच्ची के परिजन मासूम को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां मासूम का इलाज जारी है।
मनीराम कवासी ने बीते दिनों अपने घर मे हवन कराया था। जिसमे घर के लोगो के साथ ही मोहल्ले के लोग भी आये थे। पूजा खत्म होने के बाद परिजनों ने जहाँ पर हवन कराया था, उसे साफ भी नही किया, जिसके चलते मनीराम की 8 माह की बेटी बिदिया उसी कुंड में जा गिरी। जिससे कि उसके बाल के साथ चेहरा भी जल गया। बच्ची के रोने की आवाज को सुनने के बाद परिजन कुंड के पास पहुँचे, जहाँ से बच्ची को बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।