दंतेवाड़ा में एसपी के समक्ष इनामी नक्सली ने किया सरेंडर
दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले में एक नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है.आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली को पुलिस ने जनमिलिशिया कमांडर बताया है. सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नक्सली ने सरेंडर किया है.पुलिस ने आत्मसमर्पण किए नक्सली का नाम बामन बेको बताया है. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव के सामने नक्सली ने सरेंडर किया है. पुलिस के मुताबिक सरेंडर किया नक्सली नारायणपुर जिले के ओरछा इलाका का जनमिलिशिया कमांडर था और 15 सालों से माओवादी संगठन से जुड़ा था.
