महाधिवक्ता विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा
रायपुर । महाधिवक्ता कनक तिवारी का इस्तिफा और सतिश चन्द्र वर्मा की नियुक्ति को लेकर चल रही विवाद थमने का नाम नहीं ले रही ह्ै। सरगुजा रवाना होने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि महाधिवक्ता के मुद्दे पर विधि विभाग ने कार्रवाई की है। महाधिवक्ता नियुक्ति विवाद के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर उन्हें क्यों पीड़ा क्यों हो रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां तक के कनक तिवारी की बात हैं तो वो मेरे ससुर के साथ पढ़े हैं और क्लासमेट है। 80 साल के बुजुर्ग हैं मैं उनका सम्मान करता हूं पैर छूता हूं। जहां तक के प्रशासनिक कार्य की बात है तो ये विधि विभाग ने कार्यवाही की है। वहीं डॉ.रमन सिंह के ट्वीट पर बोलें कि अब इनको पीड़ा क्यों हो रही है।
इससे पहले कनक तिवारी को पद से हटाये जाने और सतीश वर्मा को नया महाधिवक्ता बनाये जाने को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार विवाद चल रहा है। डा. रमन सिंह ने दो बार इस पर ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है। वहीं जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी भी लगातार इस मुद्दे पर हमलावार हैं। इसी कड़ी में पूर्व महाधिवक्ता कनक तिवारी ने रविवार को राज्यपाल से मुलाकात कर उनके सामने अपना पक्ष रखा है। इस पूरे मुद्दे पर पिछले तीन दिनों से राजनीति गरमायी हुई है।