रायगढ़ में फर्नीचर शोरूम में भीषण आग, लाखों का सामान खाक
रायगढ़। जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगल फर्नीचर में रविवार तड़के तीन बजे भीषण आग लग गई। लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। आगजना में शोरूम में रखे लाखों रूपए के फर्नीचर जलकर खाक हो गया।
सूत्रों के अनुसार रविवार सुबह 3 बजे से सिंघल फर्नीचर शॉप में आग लगी है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और ऊपर की मंजिल पर रखे फर्नीचर को भी अपने चपेट में ले लिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू की। आग की खबर सुन आस-पास रहने वाले लोग भी वहां पहुंच गए थे। लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों रूपए का फर्नीचर जलकर खाक हो चुका था। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। शोरूम के आसपास के रहवासी आग के विकराल रूप को देखकर बहुत भयभीत थे कि आग कहीं आस-पास के मकानों को अपनी चपेट में न ले ले।
आगजनी की सूचना मिलते रायगढ़ एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा रायगढ़, एसडीएम भागवत जयसवाल, सीएससी अविनाश सिंह ठाकुर, कोतवाली टीआई सहित तीनों थाने कोतरा रोड, जुटमिल चौकी, चक्रधर नगर थाना के टीआई मौके पर पहुंचे थे। आग पर काबू पाने आधा दर्जन से अधिक फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची था। जिसमें जिंदल, नलवा, कोरबा वेस्ट, एनटीपीसी व नगर निगम की फायर बिग्रेड शामिल है। बताया जा रहा है फायर बिग्रेड द्वारा आग पर काबू पाने 100 से ज्यादा बार फायर ब्रिगेड की टीम पानी के लिए राऊड लगाये थे जब जाकर आग पर काबू पाया गया।
00 दमकल की आधा दर्जन गाडि़यों द्वारा 100 से अधिक टैंकर पानी से बुझाई गई आग