पुलिस सहयोगी की नक्सलियों ने की हत्या
दंतेवाड़ा। नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम ने बास्तानार मेले में पुलिस सहयोगी छन्नू सोढ़ी की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। मृतक छन्नू चिकपाल का रहने वाला था और कटेकल्याण थाने में पुलिस सहयोगी के रूप में काम करता था। कुछ दिनों पहले नक्सलियों ने पर्चे जारी कर पुलिस मुखबिरों को लौट आने पर माफ़ कर देने कही थी जिसके बाद काफी दिनों से गांव से बाहर रह रहे छन्नू ने इन बातो पर विश्वाश किया और गांव वापस आ गया, लेकिन उसके गांव पहुंचने के बाद नक्सलियों ने उसे मौत के घात उतार दिया।